Friday 15 May 2015

VIDEO: 7 लाख रुपए में बिक रहा है ये 1 रुपए का नोट, जानें क्या है खासियत


VIDEO: 7 लाख रुपए में बिक रहा है ये 1 रुपए का नोट, जानें क्या है खासियत


नई दिल्ली. 20 साल पहले भारतीय सरकार ने अपनी करंसी नोट एक रुपया को बंद कर दिया था। अब एक जनवरी 2015 से इसकी छपाई दोबारा शुरू हो गई है। कुछ दिनों में नया नोट आपकी जेब में होगा। लेकिन, पुराने नोट अभी खत्म नहीं हुए हैं। एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक रुपए का नोट बिक रहा है। जिस साल का आपको नोट चाहिए वो आप कुछ रुपए देकर खरीद सकते हैं। लेकिन, इनमें एक नोट ऐसा भी है जो आजादी से पहले का है और उसकी कीमत 7 लाख रुपए है।
क्या है इसकी खासियत
7 लाख रुपए में बिकने वाले एक रुपए के नोट की खासियत ये है कि आजादी से पहले का ये एकमात्र नोट है, जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं। 80 साल पुराना इस नोट को ब्रिटिश इंडिया की ओर से 1935 में जारी किया गया था।
1949 के नोट के लिए देने होंगे 6 हजार रुपए

इसी तरह साल 1949 का एक रुपए का नोट 6 हजार रुपए में है। इसमें के आर मेनन के दस्तखत हैं। ऐसा नहीं कि ईबे में हर नोट इतने महंगे ही हैं, कुछ नोट ऐसे भी हैं जो कम कीमत में भी मिल रहे हैं। 1966 का एक रुपए का एक नोट 45 रुपए में भी उपलब्ध है। इसी तरह 1957 का एक नोट 57 रुपए में मिल रहा है।
नोटों के बंडल भी हैं उपलब्ध

ऐसा नहीं कि ईबे के इस पेज पर सिर्फ एक रुपए के एक-एक नोट हैं। बल्कि कुछ नोटों के बंडल भी यहां उपलब्ध हैं। साल 1949, 1957 और 1964 के 59 नोटों का बंडल के दाम 34,999 रुपए है। वहीं, 1957 का एक रुपए का एक बंडल 15 हजार रुपए में भी उपलब्ध है। साल 1968 का एक रुपए का एक बंडल 5,500 रुपए का है, खास बात यह है कि इसमें एक नोट 786 नंबर का भी है।
घर बैठे मिलेंगे नोट
ज्यादातर नोटों के ऑर्डर की शिपिंग फ्री है, जबकि कुछ में 90 रुपए तक के शिपिंग चार्जेज लग रहा है। हालांकि, इन नोटों को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा, इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है।

No comments:

Post a Comment